मणिपुर: छात्रों के राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास करने पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे

मणिपुर: छात्रों के राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास करने पर सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 04:15 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 04:15 PM IST

इम्फाल, 10 सितंबर (भाषा) मणिपुर के पुलिस महानिदेशक और राज्य के सुरक्षा सलाहकार को पद से हटाने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प होने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार से ख्वारमबंद महिला बाजार में डेरा डाले सैकड़ों छात्र बी टी रोड के जरिये राजभवन की ओर बढ़ने करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें कांग्रेस भवन के पास रोक दिया।

मणिपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक विरोध रैली निकाली और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका।

मणिपुर सरकार ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर इम्फाल पूर्व और इम्फाल पश्चिम जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है और थौबल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।

भाषा सुभाष माधव

माधव