इंफाल, दो जनवरी (भाषा) मणिपुर राइफल्स के एक जवान को काकचिंग जिले में लाखों रुपये के मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गिरफ्तार जवान 1 मणिपुर राइफल्स का राइफलमैन है और वह सीआईडी से संबद्ध था। उसे खोंगजोम चौकी पर तैनात किया गया था।
सिंह ने कहा, ‘मैं आरोपी जवान की गिरफ्तारी के त्वरित प्रयास के लिए सीडीओ-काकचिंग टीम की सराहना करता हूं। अभियान के दौरान लगभग 10.2 किलोग्राम संदिग्ध डब्ल्यूवाई की गोलियां जब्त की गईं।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)