इंफाल, 27 नवंबर (भाषा) मणिपुर में एक व्यक्ति के लापता होने के बाद गठित संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) ने बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले में धरना दिया और तीन दिनों के भीतर लापता व्यक्ति की तलाश करने की मांग की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कांटो सबल में आयोजित प्रदर्शन में मुख्य रूप से इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई निर्वाचन क्षेत्र के प्रदर्शनकारियों ने भाग लिया और सोमवार से लापता लैशराम कमलबाबू की सुरक्षित रिहाई की मांग करते हुए नारे लगाए।
जेएसी के संयोजक रतन कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मांग करते हैं कि बुधवार से तीन दिनों के भीतर कमलबाबू को हमें सौंप दिया जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।’
कमलबाबू सोमवार को लेइमाखोंग सैन्य शिविर जाते समय लापता हो गए थे।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा था कि कमलबाबू सेना के अधिकारियों के लिए फर्नीचर बनाने का काम करते थे। परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि कमलबाबू को कुकी उग्रवादियों ने अगवा किया होगा।
भाषा शुभम रंजन
रंजन