मणिपुर : राज्यपाल ने कृषि महाविद्यालय में छात्रावास एवं कर्मचारी आवास का उद्घाटन किया
मणिपुर : राज्यपाल ने कृषि महाविद्यालय में छात्रावास एवं कर्मचारी आवास का उद्घाटन किया
इंफाल, 22 मार्च (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को कृषि महाविद्यालय और खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
राज्यपाल ने इरोइसेम्बा के कृषि महाविद्यालय (सीओए) में नवनिर्मित बालिका छात्रावास और नए ‘टाइप-4’ कर्मचारी आवास का उद्घाटन किया।
इसके बाद राज्यपाल ने लाम्फेलपट स्थित खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का दौरा किया और परिसर में स्थित ‘बायोफ्लोक यूनिट’ और खाद्य प्रसंस्करण प्रायोगिक संयंत्र का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान भल्ला ने तुलसी-स्वाद वाले पानी की विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया।
बयान में कहा गया कि भल्ला ने आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के बीच खाद्य प्रसंस्करण उपकरण भी वितरित किए तथा उन्हें खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता में दक्ष बनाने के लिए स्थानीय केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सीएयू) द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
भाषा राजकुमार धीरज
धीरज

Facebook



