मणिपुर सरकार हिंसक कृत्यों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है: सिंह

मणिपुर सरकार हिंसक कृत्यों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है: सिंह

मणिपुर सरकार हिंसक कृत्यों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है: सिंह
Modified Date: January 10, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: January 10, 2025 7:51 pm IST

इम्फाल, 10 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार हिंसक कृत्यों में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

उन्होंने साथ ही कहा कि जिन क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है वहां सरकार राहत शिविरों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की व्यवस्था कर रही है।

सिंह ने यह टिप्पणी एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां 2023-2024 के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 विशेष परियोजना के तहत सफलतापूर्वक प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को कौशल प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 ⁠

सिंह ने कहा, ‘‘सरकार हिंसक कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। साथ ही, हम उन क्षेत्रों में राहत शिविरों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं, जहां स्थिति में सुधार हुआ है।’’

उन्होंने यह भी घोषणा की कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण पूरा कर चुके लोग अपने प्रशिक्षण से संबंधित छोटे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकते हैं।

सिंह ने कहा कि इसके अलावा लाभार्थी अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं के तहत 30 प्रतिशत अनुदान के साथ 10,00,000 रुपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने जनता से आग्रह किया कि वे राज्य में अशांति पैदा करने के लिए तैयार की गई राजनीति से प्रेरित और अपुष्ट सूचनाओं पर भरोसा न करें।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में