कॉलेज-यूनिवर्सिटी में बढ़ी सिक्योरिटी, एयरलिफ्ट करने की तैयारी में सरकार, इस शहर में बढ़ रही टेंशन

Government can airlift Meitei people in Manipur मणिपुर में टेंशन के बीच आइजोल से मैतेई लोगों को एयरलिफ्ट कर सकती है सरकार

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 10:48 AM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 10:48 AM IST

Government can airlift Meitei people in Manipur: मणिपुर में हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में दंगाई द्वारा महिलाओं को निवस्त्र कर घुमाने वाले वीडियो से और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है। बढ़ते तनाव के बीच सरकार अब पड़ोसी राज्य मिजोरम से मैतेई के लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें एयरलिफ्ट कर सकती है। राज्य के आइजोल शहर में मैतेई की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मिजोरम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

अशांति के बीच उठाया कदम

Government can airlift Meitei people in Manipur: पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज़ एसोसिएशन (पीएएमआरए) के बयान के बाद, जिसमें मैतेई लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए मिजोरम छोड़ने का आग्रह किया गया था,उसके बाद मिज़ो स्टूडेंट यूनियन (एमएसयू) ने बड़ा कदम उठाते हुए मिजोरम के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मैतई जनगणना करने का ऐलान कर दिया। यह कदम मणिपुर में जारी अशांति के बीच उठाया गया है।

मैतेई को एयरलिफ्ट करेगी सरकार!

Government can airlift Meitei people in Manipur: इन सभी घटनाक्रमों के बीच, आइजोल में रहने वाले मैतेई लोगों पर खतरा मंडरा रहा है और इसलिए मणिपुर की राज्य सरकार आइजोल-इंफाल और आइजोल-सिलचर के बीच चलने वाली विशेष एटीआर उड़ानों के माध्यम से मिजोरम के लोगों को हवाई मार्ग यानिए एयरलिफ्ट करने की योजना बना रही है।

Government can airlift Meitei people in Manipur: पत्र के अनुसार, वेटी कॉलेज, सेलेसिह; मिज़ोरम विश्वविद्यालय, तन्ह्रिल; रिपन्स, ज़ेमाबाक और जेडएमसी, फाल्कन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इंडिया टुडे एनई से आइजोल में रहने वाले मैतेई छात्रों में से एक ने बात की और बताया कि सरकार द्वारा आइजोल से मैतई लोगों को एयरलिफ्ट करने की योजना है, लेकिन कब निकाला जाएगा, इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें- अव्यवस्थाओं के चलते प्रसूता के साथ किया ऐसा काम, स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर आई शर्मनाक तस्वीर

ये भी पढ़ें- बस कुछ ही दिनों का इंतजार बाकी, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने जा रही बड़ी खुशखबरी, जानें ताजा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें