मणिपुर: नवंबर में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी-ज़ो युवकों का अंतिम संस्कार
मणिपुर: नवंबर में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी-ज़ो युवकों का अंतिम संस्कार
चुराचांदपुर (मणिपुर), पांच दिसंबर (भाषा) मणिपुर के जिरीबाम में 11 नवंबर को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 कुकी-ज़ो युवकों का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया गया।
चुराचांदपुर में ‘पीस ग्राउंड’ पर अंतिम संस्कार से पहले ग्रामीण स्वयंसेवकों को बंदूकों से सलामी दी गई।
मृतकों के परिवारों के सदस्यों और अन्य लोगों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
मणिपुर में कुकी-ज़ो समुदाय के प्रमुख संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) ने शोक सभा भी आयोजित की।
अंतिम संस्कार में मिजोरम के विधायक व मुख्यमंत्री लालदुहोमा के तकनीकी सलाहकार गिन्जालाला और पड़ोसी राज्य के कई अन्य लोग शामिल हुए।
मणिपुर पुलिस ने दावा किया था कि 11 नवंबर को जिरीबाम जिले के जकुराधोर में सशस्त्र विद्रोहियों ने बोरोबेकरा थाने और निकटवर्ती सीआरपीएफ शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में 10 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। उग्रवादियों पर एक ही दिन में तीन महिलाओं और तीन बच्चों समेत छह लोगों का अपहरण करके हत्या करने का भी आरोप था।
पिछले साल मई से मेइती और कुकी-ज़ो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
जोहेब

Facebook



