इंफाल, 29 नवंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को सेना से 25 नवंबर से कांगपोकपी जिले से लापता हुए 56 वर्षीय एक व्यक्ति का पता लगाने के लिए कदम उठाने को कहा।
लैशराम कमलबाबू सिंह सेना के 57वें माउंटेन डिवीजन कैंपस से लापता हो गए हैं और उनके लापता होने के संबंध में सेकमाई पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुख्यमंत्री ने लीमाखोंग सैन्य शिविर के अधिकारियों से उस व्यक्ति को ढूंढने की जिम्मेदारी लेने को कहा।
उन्होंने कहा कि जिरीबाम में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या के बाद 57वीं माउंटेन डिवीजन के लीमाखोंग सेना शिविर परिसर से लैशराम कमलबाबू सिंह के लापता होने से संबंधित एक अन्य मुद्दा सामने आया।
लापता व्यक्ति सेकमाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोइतांग खुनोय क्षेत्र का निवासी है।
सिंह ने कहा, ‘सरकार ने सेना के अधिकारियों और केंद्रीय अधिकारियों से उसका पता लगाने का आग्रह किया है। उसका ठिकाना अभी भी अज्ञात है। सेकमाई पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’
मुख्यमंत्री ने कहा था कि लापता व्यक्ति सैन्य अधिकारियों के लिए फर्नीचर बनाने का काम करता था।
भाषा शुभम रंजन
रंजन