मणिपुर नागरिक निकाय ने जकुराधोर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की

मणिपुर नागरिक निकाय ने जकुराधोर पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की

  •  
  • Publish Date - November 24, 2024 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 24, 2024 / 07:46 PM IST

इंफाल, 24 नवंबर (भाषा) मणिपुर स्थित एक प्रमुख ‘थिंक टैंक’ और छह अन्य संगठनों ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र से जिरीबाम जिले के जकुराधोर में तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का आग्रह किया।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भेजे एक ज्ञापन में थिंक टैंक तारगी चेइसू ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर ‘जिनेवा संधि अधिनियम-1960’ और प्रासंगिक घरेलू आपराधिक कानूनों के तहत जकुराधोर में महिलाओं और बच्चों के नरसंहार में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी और सजा देने की मांग की।’’

ज्ञापन में हत्याओं की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक स्वतंत्र न्यायिक जांच आयोग के गठन और संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष प्रतिवेदक की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया है।

इसके अतिरिक्त, ज्ञापन में राष्ट्रीय महिला आयोग से जकुराधोर का दौरा करने और हत्याओं पर एक श्वेत पत्र लाने का आग्रह किया गया।

इसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से घटना स्थल का दौरा करने और पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया गया है।

भाषा संतोष धीरज

धीरज