इंफाल: BJP MLA’s ancestral house vandalised by mob मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में रविवार शाम भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कोंगखाम रोबिंद्रो के पैतृक आवास में तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि यह घटना इंफाल वेस्ट में विधायक द्वारा निर्मित मकान पर हमले के एक दिन बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने मायांग इंफाल स्थित रोबिंद्रो के पैतृक आवास पर धावा बोल दिया और उनसे मुलाकात की मांग की। उसने बताया कि चूंकि, विधायक घर पर मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके पिता ने भीड़ में शामिल सदस्यों से कहा कि वे उनके बेटे को जो भी संदेश देंगे, वह उन्हें बता देंगे। पुलिस के अनुसार, भीड़ राज्य में हुए घटनाक्रम के संबंध में भाजपा विधायक का रुख जानना चाहती थी।
BJP MLA’s ancestral house vandalised by mob इंफाल घाटी के पांच जिलों में से एक, इंफाल वेस्ट के लाफुपत तेरा स्थित विधायक के आवास के एक हिस्से में शनिवार को भीड़ ने तोड़फोड़ की थी और उसे जला दिया था।इंफाल घाटी में शनिवार को हिंसक विरोध-प्रदर्शन की ताजा घटनाएं सामने आईं। लोगों द्वारा राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवास पर हमला किए जाने के बाद क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जिरीबाम जिले में तीन महिलाओं और तीन बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हिंसक प्रदर्शन किया, जिसके बाद से यहां अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। गुस्साई भीड़ ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवास पर हमला किया था।
read more: उप्र: योगी आदित्यनाथ ने खाद की कालाबाजारी रोकने के लिये विशेष व्यवस्था बनाने को कहा