मांडविया ने किया मेघालय के आकांक्षी री-भोई जिले का दौरा
मांडविया ने किया मेघालय के आकांक्षी री-भोई जिले का दौरा
नोंगपोह, 15 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को मेघालय के आकांक्षी जिलों में से एक री-भोई जिले का दौरा किया जहां उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने यहां आकांक्षात्मक कार्यक्रम पर एक समीक्षा बैठक की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के अधिकांश अविकसित जिलों का जल्द और प्रभावी ढंग से विकास करना है।
केंद्रीय मंत्री दो दिवसीय मेघालय दौरे के आखिरी दिन उमसॉ नोंगखाराई में एक स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र गये, जहां उन्होंने मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) एवं स्वास्थ्य स्मार्ट कार्ड पहल के लाभार्थियों के साथ बातचीत की, यह पहल राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।
मांडविया के साथ इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अम्पारीन लिंगदोह और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
भाषा अभिषेक रंजन
रंजन

Facebook



