केरल के मुख्यमंत्री पर टीका-टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है: पुलिस |

केरल के मुख्यमंत्री पर टीका-टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है: पुलिस

केरल के मुख्यमंत्री पर टीका-टिप्पणी करने वाला व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है: पुलिस

Edited By :  
Modified Date: December 14, 2024 / 12:53 PM IST
,
Published Date: December 14, 2024 12:53 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 14 दिसंबर (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम में एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके 2024) के आयोजन स्थल के बाहर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर टीका टिप्पणी करने वाला 28 वर्षीय व्यक्ति मानसिक बीमारी से पीड़ित है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

म्यूजियम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति पेशे से वकील था और अपनी मानसिक बीमारी का उपचार करा रहा है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसे शुक्रवार रात को ही उसकी मां और अन्य परिवार के सदस्यों के साथ घर भेज दिया, जो थाने में आ गए थे।’

शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि उस व्यक्ति के पास पुराना आईएफएफके पास था और वह नियमित रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेता था।

टीवी चैनल पर दिखाए गए दृश्यों के अनुसार जब मुख्यमंत्री अपनी कार से उतरकर आईएफएफके स्थल की ओर जा रहे थे, तो उस व्यक्ति ने विजयन पर टीका टिप्पणी की।

पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और कार्यक्रम स्थल से दूर ले जाया गया।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers