दिल्ली में पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति उसके दोस्त को भी मारना चाहता था : पुलिस |

दिल्ली में पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति उसके दोस्त को भी मारना चाहता था : पुलिस

दिल्ली में पत्नी की हत्या करने वाला व्यक्ति उसके दोस्त को भी मारना चाहता था : पुलिस

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 08:27 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या करने वाले एक मोटरसाइकिल टैक्सी चालक ने उसके दोस्त को भी मारने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बाइक टैक्सी चालक को शक था कि उसकी पत्नी के दोस्त के साथ अवैध संबंध हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी धनराज को हालांकि साजिश को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को जनकपुरी इलाके में एक मकान से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। उसका मुंह सफेद टेप से बंधा हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि महिला की पहचान धनराज की पत्नी दीपा चौहान के रूप में हुई है। दीपा के पिता की शिकायत के आधार पर धनराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धनराज शराब पीने का आदी था और मोटरसाइकिल टैक्सी चलाने का काम करता था।

पुलिस ने पहले बताया था कि धनराज कैब चालक था। उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम करती थी और घर का खर्च चलाती थी।

डीसीपी ने बताया कि दीपा की अपने एक पुरुष सहकर्मी से दोस्ती थी, जिस पर धनराज को आपत्ति थी और उसे संदेह था कि उसका उसके साथ प्रेम संबंध है।

धनराज का पता लगाने के लिए कई टीमें बनाई गईं। पुलिस को पता चला कि उसने नया सिम कार्ड लिया था और अमृतसर चला गया था। डीसीपी ने बताया कि दिल्ली लौटते समय उसे रविवार को करनाल बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान धनराज ने अपनी पत्नी दीपा की हत्या की बात कबूल की और बताया कि 29 दिसंबर को दीपा की सहकर्मी के साथ दोस्ती को लेकर उनके बीच बहस हुई और उसने गला घोंटकर दीपा की हत्या कर दी।

धनराज ने दीपा के शव को पलंग के बॉक्स में छिपा दिया और सड़ने से बचाने के लिए उसके मुंह पर टेप लगा दिया। उसने शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की भी योजना बनाई। डीसीपी ने बताया कि धनराज ने यह प्रक्रिया सीखने के लिए ऑनलाइन कई वीडियो भी देखे।

उसने अपने दोस्तों से भी शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। डीसीपी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers