मुख्यमंत्री की जनसभा में बेहोश होकर गिरे युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

मुख्यमंत्री की जनसभा में बेहोश होकर गिरे युवक की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

बांदा (उप्र), 10 मार्च (भाषा) बांदा जिले में बुधवार को मुख्यमंत्री की जनसभा में अचानक बेहोश होकर गिरे एक युवक की मौत हो गयी। बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब ढाई बजे बांदा मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में उनके संबोधन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिरे एक युवक को तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

read more: विश्वविद्यालयी शिक्षा विद्यार्थियों को नया सोचने के लिए प्रेरित करे: मिश्र

उन्होंने कहा कि युवक की पहचान बांदा शहर के मरही माता मंदिर निवासी विजय सोनकर (35) के रूप में हुई है। एसएचओ ने कहा कि प्रथमदृष्टया दिल का दौरान पड़ने से मौत होना प्रतीत होता है, लेकिन मौत का असली कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

read more: चाको ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, केरल इकाई में गुटबाजी का आरोप लगाया