जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, कहा- आओ मैं तुम्हें देता हूं आजादी

जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च के दौरान युवक ने की फायरिंग, कहा- आओ मैं तुम्हें देता हूं आजादी

  •  
  • Publish Date - January 30, 2020 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूनिवर्सिटी से राजघाट तक रैली निकाली। लेकिन रैली के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने प्रदर्शन के दौरान फायरिंग कर दी। इस घटना में रैली में शामिल एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हड़कंप मचते ही मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर​ लिया।

Read More: नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की ग्रामीण की हत्या, घर से उठाकर जंगल में मारी गोली

पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली है। युवक का नाम गोपाल बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही कि उसने पिस्टल कहां से लाई और फायरिंग क्यों की है? बताया जा रहा है कि आरोपी खुद को भगवान राम भक्त बता रहा है। घायल छात्रों की की पहचान ​जामिया यूनिवर्सिटी में मास कॉम के छात्र शादाब आलम के रूप में हुई है। घायल शादाब को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Read More: रोहित की शानदार बल्लेबाजी के कायल हुए वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट कर कहा- ‘लगता है जैसे अपुनिच भगवान है’

एक चश्मदीद ने घटना का ब्योरा देते हुए कहा कि हमारा मार्च चल रहा था कि एक युवक अचानक दूसरी दिशा से सामने आया और हवा में पिस्तौल लहराते हुए बोला कि आओ मैं तुम्हें आजादी देता हूं और फिर उसने गोली चला दी।

Read More: कहीं आपका PF अकाउंट तो नहीं हो गया ब्लॉक, कंपनियों की धोखाधड़ी के खिलाफ लिया गया बड़ा एक्शन, ऐसे करें चेक