चौथी बार पैदा हुई बेटी, पति ने की पत्नी को मौत के घाट उतारने की कोशिश

चौथी बार पैदा हुई बेटी, पति ने की पत्नी को मौत के घाट उतारने की कोशिश

  •  
  • Publish Date - November 29, 2020 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

इंग्लिश बाजार: पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या की कोशिश की, क्योंकि उसने चौथी बच्ची को जन्म दिया था।पुलिस ने बताया कि घटना जिले के इंग्लिश बाजार थाना-क्षेत्र में शनिवार रात को हुई और महिला के सिर पर चोट आई है। उसे माल्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 10 कोरोना मरीजों की मौत, 1273 नए संक्रमितों की पुष्टि

उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय महिला ने 10 साल पहले आरोपी से शादी की थी। उन्होंने बताया कि दंपति की पहले से तीन बेटियां हैं और महिला ने सात दिन पहले एक और बेटी को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी इमरान शेख ने शनिवार रात अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More: वाजिद खान की पत्नी का सनसनीखेज खुलासा ‘धर्म परिवर्तन’ के लिए किया था मजबूर, मना करने पर दोनों के रिश्तों में आई खटास