इंग्लिश बाजार: पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या की कोशिश की, क्योंकि उसने चौथी बच्ची को जन्म दिया था।पुलिस ने बताया कि घटना जिले के इंग्लिश बाजार थाना-क्षेत्र में शनिवार रात को हुई और महिला के सिर पर चोट आई है। उसे माल्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय महिला ने 10 साल पहले आरोपी से शादी की थी। उन्होंने बताया कि दंपति की पहले से तीन बेटियां हैं और महिला ने सात दिन पहले एक और बेटी को जन्म दिया। इसके बाद आरोपी इमरान शेख ने शनिवार रात अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।