दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है। दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमण का यह दूसरा मामला है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
सूत्रों ने कहा कि वह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती है और उसे केवल कमजोरी है। उन्होंने बताया कि वह जिम्बाब्वे से भारत लौटा था और उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी। उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
एलएनजेपी अस्पताल को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए नामित किया गया है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 7,992 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 559 दिनों में सबसे कम
इससे पहले, रविवार को तंजानिया से दिल्ली लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया था। वह दिल्ली में ओमीक्रोन का पहला रोगी था। उसका भी पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने जीता ब्रिस्बेन टेस्ट, इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त.. सीरीज में 1-0 की बढ़त