दिल्ली के भजनपुरा में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली के भजनपुरा में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या

दिल्ली के भजनपुरा में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
Modified Date: April 26, 2025 / 03:50 pm IST
Published Date: April 26, 2025 3:50 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुभाष मोहल्ला इलाके में 28 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि शाकिर नामक एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है।

उन्होंने बताया कि एक टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पता चला कि घायल को पहले ही जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत भजनपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान करने, उसका पता लगाने और उसे जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में