बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार पूर्व में शुक्रवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब सात बजकर 15 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में सूचना मिली कि एसबीआई कॉलोनी के पास गोलीबारी हुई है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार नामक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाया गया है।
उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा
यासिर वैभव
वैभव

Facebook



