गुवाहाटी, 27 नवंबर। असम की राजधानी में पुलिस ने हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी। उस व्यक्ति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बराह ने बताया कि आरोपी रविवार देर रात एक अन्य आरोपी को पकड़वाने के लिए अपराध शाखा और बशिष्ठ थाने के एक संयुक्त दल की मदद कर रहा था।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”जमीन पर कब्जा करने के आरोपी की निशानदेही पर जब बशिष्ठ मंदिर के समीप छापेमारी की जा रही थी तो उसने (आरोपी) पुलिस की हिरासत से भागने का प्रयास किया। सुरक्षा दल ने उसके पैर को निशाना बनाते हुए एक गोली चलाई।”
बराह ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के दाहिने पैर में चोट आई है और उसे इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गुवाहाटी पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने वाले एक गिरोह का हाल ही में भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई सरकारी अधिकारी और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, भारी मात्रा में स्टाम्प पेपर और आधिकारिक मुहर सहित कई दस्तावेज जब्त किए गए थे।