भद्रक (ओडिशा), 18 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भद्रक जिले में एक युवक ने विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर अपनी प्रेमिका के घर में कथित तौर पर आग लगा दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना जिले के धामनगर प्रखंड के आनंदपुर गांव में हुई। आरोपी की पहचान चुडाकुटी पंचायत के विद्याधरपुर गांव निवासी ज्योति रंजन दास (28) के रूप में हुई है। घटना के बाद से वह फरार है।
पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था और वह राजी नहीं हुई तो उनके निजी पलों की तस्वीरें लीक करने की धमकी दे रहा था।
शिकायत के बाद धामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
भाषा
शुभम नोमान
नोमान