कोटद्वार, 14 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल जिले के लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज में एक हाथी के हमले में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दुगड्डा रेंज की उपमंडल अधिकारी मनिंदर कौर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शुक्रवार शाम हाथी ने हमला कर रोशन सिंह को मार डाला और उसका शव शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-534 से 600 मीटर नीचे एक नाले से बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि नाले से सिंह के गांव तक पहुंचने के लिए एक छोटा रास्ता है।
कौर ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और सोमवार तक परिवार को दो लाख रुपये की राशि दे दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जब पुलिस, वन विभाग और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंचीं तो क्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा झुंड घूमता हुआ मिला।
कौर ने बताया कि कोटद्वार के बेस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रोशन सिंह शुक्रवार देर शाम अपने गांव बैनी जमरगढ़ी से पैदल दुगड्डा बाजार के लिए निकले थे।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल