बाराबंकी में खेत की मेड़ काटने को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
बाराबंकी में खेत की मेड़ काटने को लेकर मारपीट, एक व्यक्ति की मौत
बाराबंकी, 16 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों के परिजनों में हुई मारपीट में एक भाई की मौत हो गई तथा दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव में खेत की मेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों सहजराम व कीढ़ीलाल के परिवार के लोगों के बीच मारपीट हो गयी। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी, डंडे और ईंट-गुम्मे चले। इस घटना में एक भाई 60 वर्षीय सहजराम की मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मारपीट में दोनों पक्षों के कुल पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां लवकुश और हरिश्चंद्र को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा
सं. सलीम, रवि कांत रवि कांत

Facebook



