नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली क्षेत्र में बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास कथित तौर पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना 17 जनवरी को गेट नंबर दो के पास हुई।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को पुलिसकर्मियों द्वारा आरएमएल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘फोन पर सूचना मिली थी कि स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और उसे एंबुलेंस की आवश्यकता है। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को बंगला साहिब गुरुद्वारे के गेट नंबर दो के पास घायल व्यक्ति मिला।’’
पुलिस ने कहा कि वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल