नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मंगलवार को चार लोगों ने ईंटों और पत्थरों से हमला करके 26 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि उसने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और ये आरोपी दिल्ली से भागने की फिराक में थे।
इसने बताया कि आरोपी और मारे गये व्यक्ति के बीच कथित तौर पर विवाद था और कुछ दिन पहले उनके बीच झगड़ा हुआ था।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को उसे गाजीपुर इलाके में एक हत्या की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक शव मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दीन दयाल उर्फ पवन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी अंकित ने बताया कि पवन की हत्या राहुल ठाकुर (23), इरफान (24), संदीप (24), निखिल गौतम (25) और दो अन्य ने ईंट-पत्थर से हमला करके की है।
भाषा योगेश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के…
6 hours ago