पूर्वी दिल्ली में प्रेमिका के विवाह स्थल के पास कार में जली हुई अवस्था में व्यक्ति मृत मिला |

पूर्वी दिल्ली में प्रेमिका के विवाह स्थल के पास कार में जली हुई अवस्था में व्यक्ति मृत मिला

पूर्वी दिल्ली में प्रेमिका के विवाह स्थल के पास कार में जली हुई अवस्था में व्यक्ति मृत मिला

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 10:30 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 10:30 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके के पास एक 24 वर्षीय व्यक्ति अपनी कार में जली हुई अवस्था में मृत पाया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब अनिल 14 फरवरी को होने वाली अपनी शादी के निमंत्रण पत्र बांटने के बाद नोएडा के नवादा गांव स्थित अपने घर लौट रहा था।

शनिवार को पुलिस को रात 11:03 बजे, 11:07 बजे और 11:13 बजे तीन पीसीआर कॉल मिलीं, जिनमें गाजीपुर इलाके के पास आग लगने की घटना की सूचना दी गई।

जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि मारुति वैगन आर कार में आग लगी हुई थी। कार के अंदर अनिल का जला हुआ शव पड़ा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कार में आग देखी और कार में बैठे व्यक्ति की पहचान अनिल के रूप में हुई।’

बाद में अनिल के बड़े भाई ने पुलिस को दो और कॉल कीं, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी मौत एक साजिश का हिस्सा थी।

सुमित ने बताया कि अनिल शनिवार दोपहर शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब उन्होंने उसका हालचाल जानने के लिए फोन किया तो संपर्क नहीं हो पाया।

रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने उन्हें अनिल की मौत की सूचना दी।

परिवार ने यह भी संकेत दिया कि जिस महिला से वह प्रेम करता था, उसके परिवार के साथ विवाद भी उसकी मौत का कारण हो सकता है।

पुलिस के अनुसार, अनिल का एक दूर की रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन उसके (लड़की के) पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे।

घटना की रात, लड़की की शादी पास के एक बैंक्वेट हॉल में हो रही थी और अनिल कथित तौर पर उसमें शामिल हुआ था।

अधिकारी ने कहा, ‘परिवार के सदस्यों का आरोप है कि उनकी मौत के पीछे कोई साजिश है।’

अधिकारी ने कहा, ‘यह भी बताया गया है कि घटना से पहले लड़की के पिता ने मृतक के रिश्तेदारों से झगड़े के बारे में तीन पीसीआर कॉल की थीं।’

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनिल को बचाने के लिए कई लोगों ने कार की खिड़कियां तोड़ी, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

अधिकारी ने कहा कि हमने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है और जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers