दिल्ली के करोल बाग में बिजली के खंभे से करंट लगने से व्यक्ति की मौत

दिल्ली के करोल बाग में बिजली के खंभे से करंट लगने से व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 12:57 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 12:57 AM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे करोल बाग के नाईवालान इलाके में हुई।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मदन लाल (55) को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी राशिद ने बताया कि करंट की चपेट में आए व्यक्ति ने बिजली के खंभे के पास अपनी रिक्शा ट्रॉली खड़ी कर रखी थी।

भाषा नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी