ब्रिटेन प्रवास में मदद का वादा कर व्यक्ति से 20.46 लाख रुपये की ठगी

ब्रिटेन प्रवास में मदद का वादा कर व्यक्ति से 20.46 लाख रुपये की ठगी

ब्रिटेन प्रवास में मदद का वादा कर व्यक्ति से 20.46 लाख रुपये की ठगी
Modified Date: March 16, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: March 16, 2025 10:18 pm IST

अहमदाबाद, 16 मार्च (भाषा) गुजरात के गांधीनगर जिले के 42 वर्षीय एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार ने उसे और उसकी पत्नी को ब्रिटेन में प्रवास करने में मदद करने का झूठा वादा कर कथित तौर पर 20.46 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को व्यवसायी हसमुख पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामला दहेगाम शहर निवासी उसके रिश्तेदार पंकज पटेल की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

 ⁠

भाषा

शुभम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में