मलयालम अभिनेत्री हनी रोज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

मलयालम अभिनेत्री हनी रोज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 11:56 AM IST

कोच्चि, छह जनवरी (भाषा) मलयालम अभिनेत्री हनी रोज के सोशल मीडिया पेज पर कथित रूप से अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में सोमवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और कम से कम 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह मामला रविवार रात अभिनेत्री द्वारा की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।

कोच्चि सेंट्रल पुलिस ने बताया कि इस संबंध में जिले के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 75 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 भी शामिल है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ जारी है।’

बीएनएस की धारा 75 यौन उत्पीड़न से संबंधित है तथा आईटी अधिनियम की धारा 67 में इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण के लिए दंड का प्रावधान है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की यह कार्रवाई अभिनेत्री द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट डालने के एक दिन बाद हुई, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति पर उनका पीछा करने और सोशल मीडिया मंचों सहित अन्य माध्यमों से अनुचित यौन टिप्पणियां करने का आरोप लगाया था, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि इससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है।

कई लोगों ने उस विशेष पोस्ट के नीचे आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट कीं, जिसके कारण रोज को पुलिस से संपर्क करना पड़ा।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा