केरल के पलक्कड में हाथी ने युवक को कुचला, मौत

केरल के पलक्कड में हाथी ने युवक को कुचला, मौत

केरल के पलक्कड में हाथी ने युवक को कुचला, मौत
Modified Date: April 7, 2025 / 12:31 am IST
Published Date: April 7, 2025 12:31 am IST

पलक्कड, छह अप्रैल (भाषा) केरल के पलक्कड जिले के मुंदूर में रविवार रात जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, जिले के कयारामकोडु निवासी एलन (25) को हाथी ने कुचलकर मार डाला।

पुलिस ने बताया कि हाथी के इस हमले में एलन की मां को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें पालक्कड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला रात करीब आठ बजे हुआ, जब मां और बेटा घर जा रहे थे।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन एलन को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि एलन के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में