बाहरी दिल्ली में मजदूरी को लेकर व्यक्ति की पिटाई, मौत

बाहरी दिल्ली में मजदूरी को लेकर व्यक्ति की पिटाई, मौत

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके में मजदूरी को लेकर विवाद में 35 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी और इसके कुछ घंटे बाद ही वह अपने घर में मृत पाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश की बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पिटाई की।

स्थानीय पुलिस को दोपहर करीब दो बजे एक व्यक्ति के बेहोश पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम उसके घर पहुंची।

उसके भाई ने पुलिस को बताया कि ओम प्रकाश का एक व्यक्ति के साथ पैसे के भुगतान को लेकर झगड़ा हुआ था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ओम प्रकाश ने करीब 20 दिन पहले आरोपी के लिए काम किया था और वह अपना बाकी पैसा मांग रहा था।’

झगड़े के बाद ओम प्रकाश अपने घर लौट आया और सो गया, लेकिन फिर नहीं उठा।

अधिकारी ने कहा, ‘हम मौत के वास्तविक कारण की जांच कर रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश