हरियाणा के मुख्यमंत्री को ‘जान से मारने की धमकी’ देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

हरियाणा के मुख्यमंत्री को 'जान से मारने की धमकी' देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - October 12, 2024 / 07:31 PM IST

जींद, 12 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में जुलाना में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को कथित तौर पर ‘जान से मारने की धमकी’ देने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान जींद जिले के देवरार निवासी अजमेर के रूप में हुई है।

जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि अजमेर ने 8 अक्टूबर को राज्य में मतगणना के दिन एक व्हाट्सएप ग्रुप पर जान से मारने की धमकी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया।’

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार को 6,015 मतों के अंतर से हराकर जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।

भाषा सं पवनेश

पवनेश