श्रीनगर, 13 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने रविवार को यहां पार्किंग स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद अपने रिश्तेदार की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर के परिमपोरा क्षेत्र में दुकानों के पास वाहन पार्क करने को लेकर हुए विवाद के दौरान जरीफ अहमद मीर ने अपने रिश्तेदार आमिर रजाक मीर पर कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल को श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (एसएमएचएस) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या के लिए सजा) के तहत परिमपोरा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, ‘आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है।’
भाषा
शुभम नरेश
नरेश