धन के लेन-देन को लेकर की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
धन के लेन-देन को लेकर की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में धन के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात श्यामदेउरवा इलाके में शराब के नशे में धुत किशन मधेशिया नामक व्यक्ति का धन के लेन-देन को लेकर अपने बड़े भाई संदीप (24) से विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि विवाद इतना बढ़ गया कि किशन ने संदीप की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि बाद में संदीप की मां ने घटना के बारे में अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



