भाई दूज पर साढ़ू की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

भाई दूज पर साढ़ू की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 04:27 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने यहां खजूरी खास इलाके में भाई दूज के मौके पर परिवार के सामने अपने साढ़ू की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अली हसन उर्फ ​​अजय वर्मा ने हेमंत को कई गोलियां मारी और फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण उनके बीच व्यापारिक विवाद है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय कुमार सैन ने बताया, ‘‘तीन नवंबर को खजूरी खास इलाके में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की हत्या किए जाने की सूचना मिली। हेमंत कुमार को उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने गोली मार दी गई। पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि हेमंत अपनी पत्नी के साथ भाई दूज मनाने के लिए वर्मा, उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोनिया विहार में था। वर्मा ने कथित तौर पर हेमंत से उसके खिलाफ एक मामले को वापस लेने के लिए कहा, जिसे हेमंत ने अस्वीकार कर दिया और इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

डीसीपी ने कहा, ‘‘जब हेमंत ने इनकार किया तो वर्मा ने उसे कई गोलियां मारी और भाग गया। हेमंत को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई और वर्मा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

भाषा यासिर नोमान

नोमान