गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया

गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया

गुरुद्वारे के नजदीक बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोपी पकड़ा गया
Modified Date: April 27, 2025 / 12:40 am IST
Published Date: April 27, 2025 12:40 am IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) उत्तरी दिल्ली के गुरुद्वारे नानक प्याऊ में एक सेवादार ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिसने कथित तौर पर छह वर्षीय एक बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपहरण कर लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्ची अपनी मां के साथ गुरुद्वारा गई थी और खेलते समय उससे बिछड़ गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी आशु छेत्री बुडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेवादार दीपक दुआ ने लड़की को आजादपुर निवासी बुडा के चंगुल से बचाया, जिसने कथित तौर पर लड़की को चॉकलेट देने के बहाने से बुलाया और उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि निरंकारी कॉलोनी निवासी दुआ ने लड़की को रोते हुए देखा और पुलिस को सूचित करने से पहले आरोपी को पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्रकरण की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और उसकी मेडिकल जांच करवाई गई है। उसने बताया कि दुआ ने बच्ची को और अधिक नुकसान पहुंचाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में