बेंगलुरू, 10 जनवरी (भाषा) बेंगलुरू में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी एसयूवी से एक आवारा कुत्ते को ‘जानबूझकर कुचलने’ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना 31 दिसंबर को जे पी नगर में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ है। आरोपी मंजूनाथ वेंकटेश जेपी नगर आठवें फेज के शेखर लेआउट का रहने वाला है।
उसे बृहस्पतिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को रिहा कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि वह काम के लिए जल्दी में था और कुत्ते को देख नहीं पाया।
एक पशु कार्यकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया कि सड़क पर सो रहा कुत्ता वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और आरोपी ने जानबूझकर उसे कुचला था।
शिकायतकर्ता ने कहा, आरोपी ने कथित तौर पर कुत्ते के शव को एक बोरी में भरकर कहीं और फेंक दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, ‘यह कृत्य अनुचित और अमानवीय है।’
तलघट्टापुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 की धाराओं और बीएनएस की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया, ‘हमने संबंधित वाहन को जब्त कर लिया है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप