केरल में महिला टीटीई पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

केरल में महिला टीटीई पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 05:30 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 05:30 PM IST

कोझिकोड (केरल), 16 मई (भाषा) मैंगलोर-चेन्नई मेल ट्रेन में एक महिला यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई) पर हमला करने के आरोप में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह घटना बुधवार को एस4 कोच में उस दौरान हुई जब ट्रेन मैंगलोर से रवाना होकर वडकारा पहुंची थी।

पुलिस के मुताबिक, महिला टीटीई के टिकट मांगने पर मधुसूदनन ने नशे की हालत में उस पर कथित तौर पर हमला किया।

ट्रेन में मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे कोझिकोड में रेलवे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को आरोपी की गिरफ्तारी भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) के तहत दर्ज की गई।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा