जयपुर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की

जयपुर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की

जयपुर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की
Modified Date: April 20, 2023 / 08:14 pm IST
Published Date: April 20, 2023 8:14 pm IST

जयपुर, 20 अप्रैल (भाषा) जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संजय पांडे के तौर पर की गयी है। उसके परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को शब्बीर खान नामक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है और आरोप लगाया कि वह (शब्‍बीर) आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘परिवार के सदस्यों ने पुलिस को एक ऑडियो दिया जिसमें कथित तौर पर शब्बीर खान को दोषी ठहराते हुए सुना गया है। उसने ऑडियो में यह भी कहा कि शब्बीर खान को रफीक खान का संरक्षण प्राप्त है।’

 ⁠

बस्सी के सहायक पुलिस आयुक्त मेघ चंद मीणा ने बताया कि पांडे के बहनोई ने आज पुलिस को शिकायत दी जिसके बाद शब्बीर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है, कल उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि परिवार के लोग पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हैं, इसलिए अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सदस्‍य किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में दावा किया कि ऑडियो में कांग्रेस विधायक रफीक खान का नाम है।

उन्होंने कहा, ‘विधायक रफीक खान और उनके कार्यकर्ताओं से परेशान होकर एक ब्राह्मण ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था कांग्रेस विधायकों के हाथ में है, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘मिनी-सीएम’ बन गए हैं।’

जयपुर के आदर्श नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रफीक खान से मामले में टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में