नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर तरल पदार्थ फेंकने के आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार झा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी निशानदेही पर 500 मिलीलीटर की बोतल जब्त की गयी है जिसमें एक तिहाई पानी भरा है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “विभिन्न टीम अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही हैं और आरोपी अशोक कुमार झा से संयुक्त रूप से पूछताछ चल रही है।”
अधिकारी ने कहा, “भविष्य में इस तरह का अपराध दोहराने से रोकने के लिए झा के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 126 (किसी की आवाजाही में बाधा डालना) और 169 (संज्ञेय अपराध करने की योजना बनाना) के तहत कार्यवाही शुरू की गई है। आगे की जांच जारी है।”
झा ने शनिवार को पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका था। आप ने दावा किया था कि यह ‘स्पिरिट’ था और हमलावर पार्टी प्रमुख को जलाना चाहता था।
पुलिस ने कहा कि बिना अनुमति के आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल पर पानी फेंका गया, जबकि भाजपा ने मुख्यमंत्री आतिशी के इस आरोप का पुरजोर खंडन किया कि आरोपी उसकी पार्टी का कार्यकर्ता था।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत