कोलकाता : CM Mamata Banerjee’s letter to PM Modi कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना के बाद उठा बवाल थमन नहीं रहा है। कोलकाता समेत देश के तमाम हिस्सों में डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन, शांति मार्च और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। वे सड़कों पर उतरकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी पशोपेश में है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए ऐसा कानून बनाने की जरूरत है जो अपराधियों के लिए एक उदाहरण साबित हो। ममता बनर्जी ने पत्र में 3 महत्वपूर्ण मांग रखी हैं।
CM Mamata Banerjee’s letter to PM Modi मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऐसे समय में चिट्ठी लिखी है, जब पीएम कूटनीतिक दौरे पर पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने लिखा, ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए।
Read More : Fish Farming Subsidy: अब बायोफ्लॉक मछली पालन हुआ और भी सस्ता| सरकार दे रही है 60% सब्सिडी|जानिए कैसे
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में मुख्य तौर पर तीन मांग की है। पहला, रेप जैसी जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए केंद्र स्तर पर सख्त कानून लाने की मांग की है, जिसमें कड़े सजा का प्रावधान हो। दूसरा, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट गठित की जानी चाहिए। तीसरा, सीएम ने रेप पीड़िता और उनके परिजनों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए सुनवाई अधिकतम 15 दिनों के भीतर पूरी करने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें लिखा है, “…मैं आपके ध्यान में लाना चाहती हूं कि देश भर में बलात्कार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कई मामलों में बलात्कार के साथ हत्या भी की जाती है। यह देखना… pic.twitter.com/pKR1MUifku
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2024
सीएम ममता बनर्जी की ओर से आरजी कर मामले के बाद पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने से पूर्व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी रेप के बाद मर्डर जैसी जघन्य वारदात के लिए सख्त कानून बनाने की वकालत कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी राज्यों को एकमत होकर सख्त से सख्त कानून लाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा था कि देश में हर दिन बलात्कार के 90 केस सामने आते हैं। ऐसे में इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है।