नंद्रीग्राम पोलिंग बूथ में धरने पर बैठीं ममता, कहा- वोट नहीं डालने दे रहे बाहरी.. 3.30 बजे तक बंगाल में 71.07%, असम में 63.03% वोटिंग

नंद्रीग्राम पोलिंग बूथ में धरने पर बैठीं ममता, कहा- वोट नहीं डालने दे रहे बाहरी.. 3.30 बजे तक बंगाल में 71.07%, असम में 63.03% वोटिंग

  •  
  • Publish Date - April 1, 2021 / 10:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम में आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। हिंसा की खबरों के बीच ममता बनर्जी नंदीग्राम में व्हील चेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंच गईं। 

वोटिंग प्रतिशत 3.30 PM तक

असम- 63.03%

बंगाल- 71.07% 

पढ़ें- हैरी पॉटर की ‘हर्माइनी’ के भाषण से भड़के दिल्ली यून…

यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है। गुरुवार दोपहर को ममता बनर्जी व्हील चेयर पर वहां पहुंचीं, आम लोगों से बात की। ममता ने यहां अधिकारियों से वोटिंग में आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया।

पढ़ें- अब संसद कूच करने की तैयारी में किसान, 125 दिन से बै…

नंदीग्राम के गोकुलनगर बूथ पर ममता बनर्जी के आते ही हंगामा शुरू हो गया। इस पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं। वे बिहार और यूपी से आए हैं, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा रोका जा रहा है’ बीजेपी और टीएमसी के समर्थक एक दूसरे पर उन्हें वोट देने से रोकने का आरोप लगा रहे हैं। अभी थोड़ी देर पहले कुछ लोगों ने पत्थर तक उठा लिया था। सुरक्षाबलों ने समर्थकों को चारों ओर से घेर रखा है। ममता बनर्जी अभी भी बूथ के अंदर हैं।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम में 100 से ज्यादा सीट..

गोकुलनगर में अभी तक स्थिति सामान्य थी लेकिन ममता बनर्जी के पहुंचते ही टीएमसी-बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ममता अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आई हैं। वह लोग उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं।

पढ़ें- आज ​से मिलेगी PM किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त, …

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है, लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है। ममता बनर्जी का आरोप है कि बाहरी लोग वोटरों को बूथ पर नहीं आने दे रहे हैं। विरोध में ममता बनर्जी अब पोलिंग बूथ पर ही धरने पर बैठ गई हैं।