ममता ने लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी, यूसीसी मुद्दे उठाने पर भाजपा की आलोचना की

ममता ने लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी, यूसीसी मुद्दे उठाने पर भाजपा की आलोचना की

ममता ने लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी, यूसीसी मुद्दे उठाने पर भाजपा की आलोचना की
Modified Date: February 8, 2024 / 07:25 pm IST
Published Date: February 8, 2024 7:25 pm IST

कोलकाता, आठ फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जैसे मुद्दे उठाने के लिए बृहस्पतिवार को भाजपा की आलोचना की और कहा कि बंगाल रास्ता दिखाएगा कि कैसे भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाए।

राज्य का बजट पेश होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने आगामी चुनावों से पहले संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मुद्दे को ‘‘अवसरवाद के रूप में उठाया है।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘वे चुनाव से पहले एनआरसी, सीएए और यूसीसी के बारे में बोल रहे हैं। यह राजनीति के अलावा कुछ नहीं है।’’

 ⁠

उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हम अपने अधिकारों और अपने बकाया कोष के लिए लड़ेंगे। बंगाल विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ने का रास्ता दिखाएगा।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में