रैली में शामिल व्यक्ति के बीमार पड़ने पर ममता ने भाषण बीच में रोका, उपचार का दिया आदेश

रैली में शामिल व्यक्ति के बीमार पड़ने पर ममता ने भाषण बीच में रोका, उपचार का दिया आदेश

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:40 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:40 PM IST

विष्णुपुर (पश्चिम बंगाल), 18 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार दोपहर भीषण गर्मी के बीच बांकुड़ा जिले में एक चुनावी रैली में उनके भाषण के दौरान अचेत हुए एक व्यक्ति के उपचार की तत्काल व्यवस्था करने का आदेश दिया।

ममता ने अपने भाषण के दौरान पाया कि अग्रिम पंक्ति में मौजूद एक व्यक्ति गिर पड़ा और अचेत हो गया।

उन्होंने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘उसके चेहरे पर पानी छिड़कें और उसे नजदीक के एक अस्पताल में पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम करें।’’

उसकी देखरेख किये जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक इंतजार किया।

बीमार पड़े व्यक्ति को जब होश आया और वह खड़ा हो गया, तो मुख्यमंत्री ने उसे एक एंबुलेंस से उसके घर पहुंचाने का निर्देश दिया।

ममता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और वहां मौजूद आपात चिकित्सा कर्मियों से कहा, ‘‘इतनी भीषण गर्मी है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति इतनी गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में बीमार पड़ सकता है।’’

इसके बाद, बनर्जी ने फिर से अपना भाषण शुरू किया।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप