ममता बनर्जी को लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी मिली

ममता बनर्जी को लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी मिली

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 11:28 AM IST

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी मिली है। बनर्जी ने मेसी को ‘एक महान खिलाड़ी’ बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जर्सी बंगाल और ‘फुटबॉल’ के बीच अटूट संबंध की प्रतीक है।

बनर्जी ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘फुटबॉल मेरी रग-रग में बसा है। उसी प्रकार जैसे यह खेल बंगाल के हर उस व्यक्ति के दिल में है जिसने कभी फुटबॉल खेला है। आज इस जुनून को एक खास पहचान मिली, जब मुझे खुद लियोनेल मेसी की हस्ताक्षरित जर्सी प्राप्त हुई।’

उन्होंने कहा, ‘फुटबॉल का प्रेम हमें एक सूत्र में बांधता है और मेसी हमारे समय के महान खिलाड़ी हैं। यह जर्सी बंगाल और फुटबॉल के बीच अटूट संबंध की प्रतीक है।’

भाषा राखी मनीषा

मनीषा