ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ने से गिरीं

ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ने से गिरीं

ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ने से गिरीं
Modified Date: April 27, 2024 / 03:06 pm IST
Published Date: April 27, 2024 3:06 pm IST

कोलकाता, 27 अप्रैल (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शनिवार दोपहर को पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में एक हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ीं।

जब यह घटना हुई तब वह एक चुनावी रैली के लिए कुल्टी जा रही थीं।

ममता के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में बैठते वक्त संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गिर गयीं। वह ठीक हैं।’’

 ⁠

इस घटना के बाद ममता कुल्टी गयीं और उन्होंने आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया।

भाषा गोला शफीक

शफीक


लेखक के बारे में