ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात

ममता और शुभेंदु की बुधवार को आधिकारिक बैठक में हो सकती आमने-सामने की मुलाकात
Modified Date: February 14, 2023 / 01:21 am IST
Published Date: February 14, 2023 1:21 am IST

कोलकाता, 13 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को राज्य के सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए होने वाली आधिकारिक बैठक में आमने-सामने की मुलाकात कर सकते हैं।

एक अधिकारी ने यहां सोमवार को बताया कि सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बैठक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में होगी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अधिकारी को प्रोटोकॉल के अनुसार इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सूचना आयुक्त के नाम को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार दोपहर करीब एक बजे बैठक होनी है। उस बैठक में एक परिषद मंत्री भी होंगे।’’

 ⁠

बैठक खत्म होने के बाद दोपहर दो बजे विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा।

अधिकारी को पिछले साल इसी तरह की एक बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हुए थे।

भाषा सुरभि धीरज

धीरज


लेखक के बारे में