Mallikarjun Kharge Warning to Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेंगे मल्लिकार्जुन खरगे? अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी, वायनाड से इस्तीफा से पहले आई बड़ी खबर

Mallikarjun Kharge Warning to Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेंगे मल्लिकार्जुन खरगे? अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 09:41 AM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 09:41 AM IST

नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge Warning to Rahul Gandhi दो लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद अब राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे। कांग्रेस ने कल दिल्ली में AICC के सदस्यों की बैठक बुलाई थी और यहां ये तय किया गया है कि राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और प्रियंका गांधी वहां से चुनाव लड़ेंगी। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इस का खुलासा खुद राहुल गांधी ने किया है।

Read More: Pushpa 2 The Rule Release Date: पुष्पा 2 की रिलीज डेट में हुआ बड़ा बदलाव, 15 अगस्त की जगह अब इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

Mallikarjun Kharge Warning to Rahul Gandhi मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की बैठक में ये तय किया गया है कि राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी इस पद को लेने से राजी नहीं हैं। कहा जा रहा है किसी पद पर रहकर काम नहीं करना चाहते हैं। हालांकि खबर ये भी है कि मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर खरगे और राहुल गांधी में काफी बातचीत भी हुई। सूत्रों ने बताया कि जब कांग्रेस कार्यसमिति ने राहुल गांधी से विपक्ष का नेता बनने का अनुरोध किया। खरगे ने मजाक में कहा था कि अगर उन्होंने इनकार कर दिया तो “मुझे अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ेगी”।

Read More: स्टेशन में गूंजी किलकारी, पति के साथ बस का इंतजार कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म 

वहीं, जब राहुल गांधी से मल्लिकार्जुन खरगे की चेतावनी के बारे में पूछा गया कि मल्लिकार्जुन खरगे ने टालमटोल करते हुए कहा कि जब कोई फैसला तय हो जाएगा तो इसकी घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, “चेतावनी तो दी थी।”

Read More: Pannu Murder Case: भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को कोर्ट में किया गया पेश, खालिस्तानी समर्थक पन्नू की हत्या से जुड़ा है मामला 

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में विपक्ष के बेहतर प्रदर्शन के बाद एक दशक के बाद उसे लोकसभा में नेता मिलेगा। कांग्रेस ने 99 सीटें पाईं हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के बूते कांग्रेस को चुनाव में बड़ा फायदा हुआ है। कांग्रेस ने 2014 में 44 सीटें जीतीं थी, 2019 में 52 सीटें मिली थीं।

Read More: शुक्र गोचर से परिवार में आएगी खुशहाली, अचानक धन लाभ के बन रहे योग, वापस मिलेगा उधार दिया पैसा

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो