Mallikarjun Kharge sent the person who fed him mutton to Rajya Sabha twice

Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: ‘मटन खिलाने वाले को मल्लिकार्जुन खरगे ने दो बार भेजा राज्यसभा’, पूर्व कांग्रेस नेता के दावे से मचा हड़कंप

Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कल्चर को

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 02:42 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 2:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कल्चर को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
  • गौरव वल्लभ ने साफ शब्दों में कहा कहा कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी में चाटुकारिता हावी हो चुकी है।
  • एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई दावे किए।

नई दिल्ली: Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के वर्किंग कल्चर को लेकर कई सवाल उठाए हैं। गौरव वल्लभ ने साफ शब्दों में कहा कहा कि, देश की सबसे पुरानी पार्टी में चाटुकारिता हावी हो चुकी है। एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई दावे किए। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर यहां तक कहा है कि, कांग्रेस पार्टी में एक नेता को दो बार राज्यसभा जाने का मौका इसलिए मिला क्योंकि उन्हें पता है कि मल्लिकार्जुन खरगे को मीट खाना बहुत पसंद और दिल्ली में किस दुकान का मटन उन्हें सबसे अच्छा लगता है।

यह भी पढ़ें:OBC Reservation Latest Update: 27 फीसदी OBC आरक्षण का मामला! अब हाईकोर्ट नहीं करेगा सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश 

गौरव वल्लभ ने खोली कांग्रेस की पोल

Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के पतन और अपने इस्तीफे को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कांग्रेस में ‘पीए कल्चर’ हावी होने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने परिवारवाद और भेदभाव के गंभीर आरोप लगाए हैं।

गौरव वल्लभ ने कहा, ‘कांग्रेस में मैं एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो खरगे साहब के काफी करीबी हैं। उस व्यक्ति की एक ही योग्यता है कि उसे पता है कि दिल्ली में मटन कहां अच्छा मिलता है। खरगे साहब मटन के शौकीन है। मैं तो शुद्ध शाकाहारी आदमी हूं। मैं दाल भी किसी के लिए नहीं लेकर जाऊंगा। उस व्यक्ति को यह पता है कि पुरानी दिल्ली की कौन सी दुकान पर मटन अच्छा मिलता है। वह मटन लाते-लाते दूसरी बार राज्यसभा में पहुंच गया। ना वह अक्ल से समझदार, ना ज्ञान से समझदार। योग्यता इतनी ही कि मटन कहां अच्छा मिलता है। मुझे किसी के कुछ खाने से दिक्कत नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में मटन राज्यसभा की योग्यता नहीं हो सकता है।’

यह भी पढ़ें: Govt Employees Retirement Age Hike News Latest: मोदी सरकार बढ़ाएगी सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र? ऐसे पेंशनरों के पेंशन में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी पर लगी मुहर, केंद्रीय मंत्री ने सदन में दिया जवाब

गौरव वल्लभ ने नहीं लिया किसी का नाम

Gourav Vallabh On Mallikarjun Kharge: उन्होंने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन आदेश रावल के द्वारा जम्मू-कश्मीर के प्रभारी नासिर हुसैन का नाम लेने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता को यह पाता है कि कांग्रेस पार्टी में मटन लाने की योग्यता किसमें हैं।