Lok Sabha Election Result 2024: INDIA गठबंधन में सभी राजनीतिक दलों का स्वागत, जानें खरगे ने किसे दिया खुला ऑफर…

Mallikarjun Kharge open offer: INDIA गठबंधन में सभी राजनीतिक दलों का स्वागत, जानें खरगे ने किसे दिया खुला ऑफर

  •  
  • Publish Date - June 5, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - June 5, 2024 / 10:07 PM IST

Mallikarjun Kharge open offer: नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में बुधवार को कहा कि इस गठबंधन में उन सभी दलों का स्वागत है, जो संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक तथा राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव का जनादेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है, लेकिन वह इसे नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

Read more: ‘मेरा राजनीतिक भविष्य कैसा होगा.. नहीं जानता’, जानें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने क्यों कही ये बात… 

खरगे ने बैठक में अपने संबोधन में कहा, ‘मैं ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी साथियों का स्वागत करता हूं। हम एक साथ लड़े, तालमेल से लड़े और पूरी ताक़त से लड़े। आप सबको बधाई।’ उन्होंने कहा, ’18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ़ संदेश दिया है।’ कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, व्यक्तिगत रूप से नरेन्द्र मोदी के लिए यह ना सिर्फ़ राजनीतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है।

Read more: Pension Scheme Latest News: पेंशन के लिए दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, अब अपने आप बनेगी पेंशन… 

Mallikarjun Kharge open offer: उन्होंने दावा किया, ‘परन्तु, हम सब उनकी आदतों से वाक़िफ़ हैं। वो इस जनमत को नकारने की हरसंभव कोशिश करेंगे।’ खरगे ने कहा, ‘हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है, जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते है और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp